विकसित समाज के निर्माण में महिला पुरुषों की सामान्य सहभागिता जरूरी- शीतला
अभिमन्यु अभियान के तहत गोरबी पुलिस ने दिलाई शपथ
किसी भी विकसित व सुरक्षित समाज का निर्माण तभी संभव है जब महिला एवं पुरुषों की सामान्य सहभागिता हो। खासकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण देने हेतु समाज में बालको एवं पुरुषों का महिला अपराधों के प्रति जागरूक होना उनके प्रति संवेदनशील होना अति आवश्यक है। उक्त बातें मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत गोरबी स्थित एनसीएल ग्राउंड में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपनिरीक्षक शीतला यादव ने कहीं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर गोरबी में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था। जहाँ गोरबी पुलिस ने महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध व महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध करने में लड़कों एवं पुरुषों का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान "मैं हूं अभिमन्यु'' के कटआउट के साथ एक सेल्फी प्वाइंट बनाकर स्टाफ एवं आम जनता के द्वारा अभिमन्यु के साथ सेल्फी ली गई। साथ ही उपस्थित सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों से अभियान संबंधित शपथ भी दिलाई गई व महत्वपूर्ण नंबरों का प्रचार प्रसार किया गया।
संवाददाता पंकज तिवारी, आशीष पांडेय
0 Comments