Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समय पर नही हो पा रहा किसानों का भुगतान,बिचौलियों की सक्रियता से खुद को ठगा महसूस कर रहे अन्नदाता

 समय पर नही हो पा रहा किसानों का भुगतान,बिचौलियों की सक्रियता से खुद को ठगा महसूस कर रहे अन्नदाता

कटनी। सरकार किसानों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की योजना संचालित कर रही है ताकि प्रदेश के अन्नदाता तरक्की कर सकें लेकिन सरकार की किसान हितैषी मंशा पर कमीशन खोरी और बिचौलियों की सक्रियता हावी पड़ती नजर आ रही है।
कटनी जिले में बिचौलियों की सक्रियता कहीं न कहीं किसानों के अधिकारों पर खलल डालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है,,वो चाहे केंद्रों में अनाज बेचने का मामला हो या फिर भुगतान कराने की बारी हो। खरीदी केंद्र से लेकर बैंकों तक में कमीशन खोरी किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है।  
हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर किसानों से अनाज खरीदा था जिसके भुगतान के लिए किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा।
मामला बड़वारा शासकीय मर्यादित बैंक का है, जहाँ किसानो को अनाज बेचने के बाद अपना ही पैसा लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं,चना की फसल बेची थी, जिसका भुगतान अब तक नहीं किया जा रहा है। समय पर पैसे का भुगतान ना होने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि बैंक के कर्मचारी कमीशन के चक्कर पर बिचौलियों को प्राथमिकता देते हुए उनके मन मुताबिक चंद मिनटों के अंदर भुगतान कर रहे हैं,, 
यही वजह है कि भ्रष्ट सिस्टम और कमीशन खोरी,प्रताड़ना जैसी झंझट से बचने के लिए अन्नदाता बिचौलियों को अपना आनाज बेचने के लिए बेबस हो जाते है।

संवाददाता: मोहम्मद एजाज

Post a Comment

0 Comments