जो विषय पढ़ाया नही उसका लेने लगे पेपर छात्रहित में अखिल विद्यार्थी परिषद ने किया जमकर प्रदर्शन
समाचार :- शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा से है जहां कल दिनांक 13 जून से द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों के पेपर शुरू होने है वहां बी.कॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को जहां वर्ष भर प्रिंसिपल ऑफ मैनजमेंट विषय पढ़ाया गया वहीं उनके परीक्षा के एडमिट कार्ड में उसके स्थान पर कॉर्पोरेट लॉ आ गया व इस विषय को अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राचार्य कार्यालय का घेराव कर दिया और बड़ी संख्या में कक्षा के विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शन पर बैठ गए इस विषय को लेकर छात्र छात्रा करीब 2 माह से परेशान हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर महाविद्यालय द्वारा विश्विद्यालय इस त्रुटि से पूर्व में भी रूबरू कराया गया व इसके संसोधन हेतु कहा गया किंतु 24 अप्रैल से आजतक कोई कार्यवाही न होने आज यह कदम उठाया गया है जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राचार्य महोदय डॉ. ए.के.जैन द्वारा आश्वासन दिया गया कि विद्यार्थियों ने जो विषय पढा है वह उसी का पेपर देंगे व इस हेतु उन्होंने विश्वविद्यालय में पुनः बातचीत भी की व पूर्ण आश्वासन मिलने के बाद लगभग 2 घण्टे के प्रदर्शन के उपरांत अभाविप के कार्यकर्ताओं सहित विद्यार्थी सटीक जानकारी लेकर धरने से उठे। जिला संयोजक अनुभव सिंह ने बताया कि इस विषय मे महाविद्यालय व विभाग को पूर्व में भी जानकारी दी गयी थी एवं लगभग 3 बार इस विषय को महाविद्यालय प्रशासन को बताया गया किंतु सुधार के आश्वासन के उपरांत भी विश्वविद्यालय द्वारा सुधार हेतु कोई कार्यवाही नही हुई आज पेपर है और आज विद्यार्थी संशय में है कि पेपर किस विषय का है, विभाग भी इस सम्बंध में सटीक जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध नही करा पाया जिससे उनकी तैयारी भी नही हो पाई है,जिससे परेशान होकर छात्र छात्राओं के साथ आज पेपर के एक दिवस पहले अभाविप द्वारा यह कड़ा कदम उठाया गया। आजतक कार्यवाही पूर्ण न होना वाणिज्य विभाग , महाविद्यालय व विश्विद्यालय के कार्यों के लेट लतीफी को दर्शाता है जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। प्रदर्शन में महाकौशल प्रान्त सहमंत्री स्तुति सोनी, जिला संयोजक अनुभव सिंह कौरव,प्रान्त कार्यकरिणी सदस्य सोनिया विश्वकर्मा ,नगर व महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संवाददाता :- दीपक मालवीय
0 Comments