गढ़ाकोटा में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
बुंदेलखंड के प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी दमोह जिले के प्रवास पर थे दमोह जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे थे, रहली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर वह गढ़ाकोटा में "वंदे मातरम् रेस्टोरेंट" दमोह रोड पर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रूके और रहली विधानसभा क्षेत्र की राजनैतिक गतिविधियों पर चर्चा की,उन्होंने कहा रहली में हमारे छोटे भाई कांग्रेस नेता कमलेश साहू द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा की चर्चा पूरे प्रदेश में है, इस परिवर्तन यात्रा के परिणाम स्वरूप कई विधानसभा क्षेत्रों में परिवर्तन यात्राएं, परिवर्तन रैलीयां, परिवर्तन सभाएं, आयोजित की जा रही हैं और पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है, जीतू पटवारी जी के साथ पधारे कालापीपल विधानसभा के विधायक युवा नेता कुणाल चौधरी ने भी रहली के संघर्ष की प्रशंसा की और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, पन्ना जिले के प्रभारी रहली के वरिष्ठ नेता जीवन पटेल ने कहा की रहली की परिवर्तन यात्रा की तर्ज पर मैंने पन्ना में भी सभी कार्यकर्ताओं को घर घर तक पहुंचने का लक्ष्य दिया है,आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष विक्रम यादव का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से कांग्रेश के पक्ष में पूरी ताकत से काम करने का आवाहन किया, स्वागत कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शेख मजीद खान, वरिष्ठ नेता शरीफ खान (ठेकेदार), भगवतशरण पाटकार (पप्पू चाचा), मुकेश जैन, अंकेश हजारी, किसान कांविजय सिंह लोधी राहतगढ़, एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष किशन नायक, ईशाक खान, सोनू खान, महेंद्र सगोनिया,महेश पटेल, नितिन साहू, पंकज पाटकर, प्यारे लाल पटेल, राजा करोसिया, अभिषेक सिलावट,इंतजार खान, अनिकेत सेंधिया, पिंटू सेंधिया, टोनी चाचा, हरि भजन पटेल, आमिर खान, नितिन राय, धमेंद्र, शकील खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता : नीलेश चौरसिया
0 Comments