युवा नेता अभिषेक भार्गव ने किया प्रतिभा सम्मान
विगत दिनों माध्यमिक शिक्षा मंडल एम पी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए थे। रहली विधान सभा क्षेत्र की जिन प्रतिभाओं ने प्रदेश और जिलें की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाया उनसे युवा समाजसेवी नेता अभिषेक भार्गव ने सौजन्य मुलाकात की और कहा की हम सभी को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करने के लिये क्षेत्र की तीनों होनहार बेटियों को बहुत बहुत शुभकामनाएँ उनके परिवार को बधाई।
जल्दी ही कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश में आठवा स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया दीक्षा खरे को अपनी ओर से स्कूटि तथा ज़िले की मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया दीक्षा कुर्मी और शाक्षी कुर्मी को ग्यारह ग्यारह हज़ार रुपए का पुरुष्कार प्रदान किया जाएगा ।साथ ही बेटियों के लिए यूपीएससी की तैयारियों के लिये भी पूरी मदद की जाएगी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश लहरिया, जनपद अध्यक्ष रहली प्रतिनिधि सुरेश कपस्या , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, नागरिकों द्वारा भी शुभ कामनाएं प्रदान की गई है...
संवाददाता : नीलेश चौरसिया
0 Comments