सतधरू परियोजना में घर घर पानी पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का सम्मान
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का दमोह विधानसभा में दौरा कार्यक्रम निरंतर जारी है और लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण किया उसी तारतम्य में ग्राम बिसनाखेडी में मॉं सतधारू परियोजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचने पर बिसनाखेड़ी के लोगों ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का सम्मान किया।
ग्रामीण द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि घर में सुविधा के सभी साधन होने के बाद भी पानी के बिना मेहनत बेकार है। पानी अति आवश्यक है, इसलिए हमें पानी का व्यर्थ बर्बाद नहीं करना चाहिए।
दौरा के समय सरपंच इमलियाघाट अजयसिंह लोधी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष डालचंद कुशवाहा, महामंत्री दानसिह, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजकुमार जैन, एडवोकेट दिलीप सिंह, सरपंच इंद्रपाल सिंह, टेक सिंह, राजेश सिंह, भगुंत सिंह, दरियाव सिंह, सुल्तान सिंह और भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
संवाददाता : कृपाल कुर्मी
0 Comments