खतरों का खिलाड़ी बना नवीन खान, करते हैं जहरीले सांपों का रेस्क्यू
हटा/- दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले मड़ियादौ क्षेत्र जहॉं पर पन्ना टाईगर रिजर्व बफर जोन लगा हुआ है। टाईगर रिजर्व होने के कारण आये दिन जंगली जानवर भालू, नीलगाय, लडईया, बाघ इत्यादि देखने को मिलते रहते हैं। कभी कभार ये जानवार पानी की तलाश में भटकते हुए ग्राम बस्तियों में भी पहॅंुच जाते हैं। ऐसे ही ग्राम बस्तियों में जहरीले जीव जंतुओं जैसे कि सांपों ने भी अपना डेरा बसा लिया है। लगातार किसी भी मौसम में सांपों के निकलने की खबरें आती रहती हैं। बफर क्षेत्र होने के कारण अनेकों जहरीले सांपों को देखने का मौका भी ग्रामीणों को मिल जाता है। जब भी कहीं कोई सांप का निकलने की खबर पन्ना टाईगर स्टॉफ या पुलिस बल को मिलती है तो फिर नवीन खान को ही याद किया जाता है। दरअसल नवीन खान मड़ियादो के निवासी हैं, और छोटा मोटा कत्म्य करके अपने घर का गुजारा करते हैं। आपको बता दें कि नवीन खान सांपों व अन्य जीव जंतुओं का रेस्क्यू करने में माहिर हैं। वह बचपन से ही जहरीले कीड़े मकोड़े जैसे सांप गुवा और गुहेरे इत्यादि पकड़ने में माहिर है। आये दिन ग्राम बस्तियों में निकलने वालें सांपो का रेस्क्यू करने के लिए नवीन खान को ही बुलाया जाता है। वह बखूबी अपनी विद्या से सांपो को पकड़कर जंगलों में छोड़ देते हैं। नवीन खान ने अपने इस काम के लिए शासन से गुजारा भत्ता देने की मांग की है
संवाददाता - राहुल नामदेव
0 Comments