Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मृगवास रोड पर बस और बाइक का हुआ एक्सीडेंट, एक व्यक्ति की हुई मौत

मृगवास रोड पर बस और बाइक का हुआ एक्सीडेंट, एक व्यक्ति की हुई मौत



चाचोड़ा:कुंभराज थाना अंतर्गत मृगवास रोड उमरिया के पास बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे दोनों घायलों को कुंभराज सरकारी अस्पताल लाया गया जिसमें एक की हालत गंभीर थी जिसे गुना रेफर किया गया | एक व्यक्ति घायल का कुंभराज अस्पताल में मौत हो गई

घायल पप्पू मीना का इलाज गुना सरकारी अस्पताल चल रहा है

परिजनों ने कुंभराज अस्पताल के सामने किया हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

परिजनों ने आरोप लगाया अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है  डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मौत हुई

एक्सीडेंट दोपहर करीब 3:30 बजे हुई 

हरिजन बैरागी निवासी महू थाना राधौगढ़ कुंभराज सरकारी अस्पताल में मौत हो गई

शव का PM होने के बाद परिजनों को सौंपा शव वाहन कुंभराज अस्पताल में उपलब्ध नही होने से परिजन अपने निजी वाहन से शव ले गए

वही पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है

संवाददाता:संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments