Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुंभराज के एक पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज।

कुंभराज के एक पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला, पुलिस ने मामला किया दर्ज।

कुंभराज के वार्ड नंबर 6 के निवासी पत्रकार हेमंत सिनेरिया पर रविवार सुबह 10:00 बजे जानलेवा हमला हुआ |  हेमंत ने बताया है कि आज सुबह करीबन 10.00 बजे की बात है में अपने घर से मोटर सायकिल से गीतान्जली कोल्ड काम के लिये जा रहा था  जैसे ही भमावद चौराहे पर पहुंचा तभी सामने से शराब ठेके की बुलेरो गाड़ी को उसका चालक प्रेमनारायण चलाकर आया और तेजी से साइड से निकाल कर ले गया जिस पर मैंने उसे बोला कि भाई आराम से गाड़ी चलाओ मेरा एक्सीडेन्ट हो जाता तो जिस पर वह गाड़ी रोककर गाडी अन्दर बैठे बैठे ही मुझे गंदी गालियाँ देने लगा बोला कि  तुझे नहीं दिख रहा है। क्या साइड से हो जा जिस पर मैं अपनी मोटर सायकिल स्टार्ट करके कोल्ड की तरफ जाने लगा तब प्रेमनारायण अपनी बुलेरोगाड़ी पलटा कर लाया और टेकरी मन्दिर के सामने मेरे साइड से गाड़ी लगाकर रोका और मेरे साथ गाली गलोज करने लगा उसने गाड़ी से उतरकर मुझे एक चाटा मारा मैं अपने बचाव में मोबाईल से अपने परिवार को फोन लगा रहा था तभी वह गाड़ी में एक डण्डा निकालकर लाया और मुझे मारा जो मैने अपने हाथ झेला तो मेरे दाहिने हाथ के अंगूठे और हथेली में चोट लगकर खून निकलने लगा और बोला बुला ले तुझे किसी को बुलाना हो तभी वहाँ आसपास के लोग सीताराम बैरागी और नीलेश बैरागी व मेरे साथ में आये केशव कुशवाह ने बीच बचाव किया तो प्रेमनारायण अपनी गाड़ी में बैठ गया और वहाँ से जाने लगा जाते जाते बोला कि आज के बाद कभी कहीं दिखा तो गाड़ी चढ़ाकर जान से खत्म कर दूँगा।

संवाददाता:संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments