स्थानीय जनप्रतिनिधि व सांसद नही दिला पाई जनता को रेल सुविधाएं! 

अगामी चुनाव का नही सता रहा  खतरा

जनता बड़े ही विश्वास के साथ अपना अमूल्य वोट देकर जनप्रतिनिधियों को लोकसभा विधानसभा तक भेजतें है ताकि हमारी समस्याएं बुलंदियों के साथ आवाज उठा सको , लेकिन जनता के विकासों का सपना तब किरकिरा होता है, जब ऐसे ही जनप्रतिनिधि जनता के लिए रेल जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पाती!! 

कई बार जनता के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से व मौखिक रूप से कोरोना काल से बन्द चंदिया-चिरमिरी, बरौनी-गोंदिया, सहित 14 ट्रेनों की पुन: संचालित के लिये, व स्टापेज को लेकर मांग की! परन्तु अभी तक इन मांगों पर कोई भी ठोस प्रतिक्रिया नही आई है, जिससे यात्रियों को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है!! 


पुनः संचालित एवं स्टापेज की मांग की गई है ट्रेनों की सूची कुछ इस प्रकार है

1,  22830- शालीमार-भुज

2,  12536 रायपुर-लखनऊ

3,   20972 शालीमार-उदयपुर

4.  20847 दुर्ग-जम्मूतवी(ऊधमपुर) 

5. 20472 पुरी-बीकानेर

6. 22910   पुरी-बलसाड़

7.18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी

8.  08061 शालीमार-जयपुर

9. 01662 पुरी - हबीबगंज

10. 08791दुर्ग -जम्मूतवी

11.  14720   बिलासपुर-बीकानेर

12.  20828  सांतरागाछी - जबलपुर

13. 22170 सांतरागाछी- हबीबगंज

14 . 18203 दुर्ग-कानपुर

चंदिया-चिरमिरी के ना चलने से आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है इसका असर! कोरोना काल से बन्द चंदिया से चिरमिरी तक जाने वाली ट्रेन बन्द होने से यात्रियों को कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है! चंदिया-चिरमिरी ट्रेन को पुनः संचालित को लेकर कई बार धरने प्रदर्शन किये गए परंतु कोई कार्यवाही नही हुई, जिसका सीधा असर आगामी 2024 की विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है!! 

 संवाददाता : कपिल कुमार बैगा