विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संगोष्ठी, शपथ और पौधारोपण किया
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला दमोह के निर्देशन में पथरिया विकासखंड के किशनगंज सेक्टर में संचालित नवांकुर संस्था नेहरू युवा नव जागृति नव युवक मंडल समिति द्वारा ग्राम पंचायत बोबई में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा रोपण कर संगोष्ठी, शपथ का आयोजन किया, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम, जामुन, अमरूद, आवला के पौधो का रोपण किया गया और पर्यावरण को साफ स्वच्छ पर्यावरण बचाने एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदस्यों ने शपथ ली।
सेक्टर प्रभारी घनश्याम पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा की लोगों को इस कार्यक्रम को लेकर जागरूक करना है, ताकि लोग इस दिन के महत्व को समझ सकें, इस दिन लोगों को जलवायु परिवर्तन जंगलों की कटाई, प्रदूषण, बायोडायवर्सिटी लॉस उन मुद्दों को लेकर ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ग्रामों में लोगों को जागरूकता के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी और समझाया जायेगा साथ किशनगंज सेक्टर में संचालित 18 ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर बटियागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मंगल कुशवाहा जी, सेक्टर प्रभारी घनश्याम पटेल, परामर्शदाता सहसेक्टर प्रभारी यज्ञनारायण पांडे, कार्यक्रम समन्वयक बसंत पटेल, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मुकुल दुबे, सेवक प्रजापति, शिवा भटोले, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बोबई से तखत पटेल, नरेंद्र पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सागोनी कलां से शालकराम पटेल सहित ग्राम के लोगों और समिति के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही।
संवाददाता : जितेन्द्र दीक्षित
0 Comments