विधायक बने बाराती, जिला प्रशासन रहा घरातीमुख्यमंत्री सामुहिक कन्या विवाह हुआ सम्पन्न
करकेली-:गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए विवाह स्थल पहुंचे बारातियों के परिजन
फूलमालाओ से हुआ स्वागत, विवाह गीतों तथा मत्रोचारण से गूंज उठा पंडाल
वैदिक रीति से 98 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे
प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की बेटियों की शादी का खर्च उठा रही है , इससे जहां गरीब परिवार के अभिभावकों में बेटी की शादी करने की चिंता से मुक्ति मिली है वहीं शादी के कारण परिवार पर होने वाले कर्ज से भी मुक्ति मिली है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह , निकाह योजना से समाज में बेटियों का सम्मान बढ़ा है, जिसके कारण लिंगानुपात में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संकल्पित है, बेटियों के जन्म में लाड़ली लक्ष्मी योजना, पढाई की व्यवस्था, नौकरियों तथा स्थानीय निकायों में आरक्षण, घरेलू महिलाओं को स्वसहायता समूह में संगठित कर कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, स्वरोजगार की व्यवस्था सरकार कर रही है। उक्त उदगार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के हायर सेकेण्डरी स्कूल के ग्राउण्ड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह , निकाह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब परिवारों की बेटी के विवाह की चिंता के लिए यह योजना बनाई है। उन्होंने व्यवस्था की है कि बेटा, बेटी आपके बाकी व्यवस्था प्रदेश सरकार की। कार्यक्रम को अर्जुन सिंह सैय्याम, राजेश सिंह पवार, योगेश द्विवेदी, हरिहर सिंह ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के दौरान विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह की उपस्थिति में हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण से बारात निकाली गई जो गाजे बाजे साथ विवाह स्थल पहुँची । इस दौरान विधायक बांधवगढ़ बाराती पक्ष से शामिल हुए वही जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी घराती के रूप में शामिल हुए। फूल मालाओं के द्वारा बारातियों का स्वागत घरातियों ने किया । जहाँ वैदिक रीति तथा मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य ने 98 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर के सी बोपचे, प्रभारी एसडीएम टी आर नाग, तहसील करकेली लक्ष्मी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बेला अर्जुन सिंह सैय्याम, जनपद पंचायत सदस्य पूजा बैगा, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग राजीव गुप्ता, सीईओ करकेली डी एन पटेल, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि हरिओम गुप्ता, इंद्र पाल सिंह, हरिहर सिंह, राजेष सिंह पवार, योगेष द्विवेदी, कमल सिंह, कैलाष सिंह, ईष्वर सिंह, प्रमोद तिवारी, धीरेंद्र सिंह, नत्थू सिंह सहित बड़ी संख्या में वर वधु एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप शासन की ओर से 49 हजार रूपये की राशि वधु के खाते में अंतरित की गई। कार्यक्रम कां सचालन शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक मुस्लिम जोड़े का निकाह भी विवाह स्थल पर पढ़वाया गया तथा पैर से दिव्यांग जोधा जायसवाल एवं मूक बधिर अर्चना राय ने भी विवाह स्थल पर सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। विधायक बांधवगढ़ द्वारा वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
संवाददाता कपिल कुमार बैगा
0 Comments