Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पन्ना जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आयोजित किये गये सायबर जागरूकता कार्यक्रम

 पन्ना जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में आयोजित किये गये सायबर जागरूकता कार्यक्रम




पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार उपपुलिस महानिरीक्षक  ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह के कुशल मार्गदर्शन में  जिले के समस्त थानो मे सायबर जागरूकता दिवस मनाया गया  माह के प्रथम बुधवार को सायबर जागरूकता दिवस घोषित किया गया है इसी तारतम्य मे पन्ना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में आम लोगो को सायबर अपराधों से बचाव एवं जागरूक करने हेतु सायबर जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया सायबर जागरूकता कार्यक्रम थाना सिमरिया क्षेत्रान्तर्गत बी.एल. पाण्डेय मनोरमा मोर्य के द्वारा बस स्टेण्ड सिमरिया एवं यात्री प्रतिक्षालय मे बैनर लगाकर एवं  पम्पलेट वितरित कर जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमे करीब 75 लोग शामिल रहे थाना गुनौर क्षेत्रान्तर्गत मेघा मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत सिली जाकर आम जन के बीच जनसंवाद कर सायबर जागरूकता संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई  जिसमें करीब 90 लोग उपस्थित रहे थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत जया सोनी के द्वारा संस्कृत महाविद्दालय देवेन्द्रनगर मे जाकर सायबर जगरूकता कार्यक्रम किया गया साथ ही पम्पलेट बितरित किये गये एवं सायबर जागरूकता संबंधी फोटो और वीडियो छात्र/ छात्राओं के साथ साझा किये गये जिसमे करीब 200 छात्र/ छात्राऐं उपस्थित रही ।इसी क्रम मे पन्ना जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रथक-प्रथक कार्यक्रम आयोजित किये गए एवं बताया गया की –


किसी के साथ फोन पर प्राप्त किसी लिन्क पर अपने बैंक खाते की जानकारी जैसें PIN, OTP, CVV, UPI PIN कार्ड डिटेल साझा ना करें ।  


CUSTOMER CARE का संपर्क नम्बर GOOGLE द्वारा उपलब्धता पर भरोसा ना करें , सिर्फ ओरिजनल वेबसाईट से प्राप्त करें । CUSTOMER CARE नंबर सदैव 1800 से ही प्रारम्भ होता है , ना कि कोई मोबाईल नम्बर ।


KBC, या अन्य लाटरी लगने के नाम पर आऐ हुए वाट्सएप काल/फोन काल एवं SMS से रहे सावधान , कभी भी लालच मे ना आऐं । 


GOOGLE PE , PHONEPE  के माध्यम से फोन द्वारा अपने करीबी रिश्तेदार/दोस्त बताकर रूपए भेजने के नाम पर कभी भी UNKNOWN LINK, QR CODE  स्कैन ना करें ।

  

मोबाईल REMOTE CONTROL APPLICATION जैसे AnyDesk , Team Viewer किसी भी व्यक्ति के कहने पर डाउनलोड ना करें 


फेसुबक /व्हाट्सएप्प या अन्य मैंसेजर पर किसी भी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रूपयों की मांग बिना जाँच या काल करके कन्फर्म /पुष्टी करें , रूपए ना भेजें । 

 

कैस बैक , प्वाईंट प्रोमोकार्ड की लालच मे ना आऐँ ।


अनजान व्यक्तियों से दोस्ती न करें और अपनी प्रायवेट फोटो किसी के साथ शेयर ना करें ।


फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति के नाम कि Friend Request  आने पर कभी भी Accept ना करें ।  Friend Request  आने के बाद सायबर अपराधियों द्नारा लङकी के नाम से आई.डी. बनाकर  मीठी-मीठी बातें करके वाट्सएप नम्बर मांगा जाता है ,कुछ दिन बाद वाट्सएप पर विडियो चैट करना शुरू हो जाता है , जिससे सायबर अपराधियों के द्वारा स्क्रीन वीडियो रिकार्डिंग करके ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है , पैसे नही देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है ।

  

अपनी फेसबुक प्रोफाईल को हमेशा लाँक करके रखें , एवं समय - समय पर जटिल पासवर्ड बनाकर बदलते रहें । 


एटीएम से पैसे निकालते वक्त सावधानी रखे


इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना के द्वारा बताया गया की लगातर बढ रहे सायबर अपराधों को देखते हुए पन्ना जिले मे लगातार सायबर जागरूकता कार्यक्रम कराऐ जा रहे है सायबर अपराधों से बचने के लिए मात्र जागरूकता ही उपाय है सायबर संबधी घटना का शिकार होने पर डरें नही तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना एवं सायबर सेल को सूचना दें 



संवाददाता शैलेन्द्र यादव

Post a Comment

0 Comments