कुम्हरवाह समिति का बडा मामला अभी तक दोषी जनो के उपर नही हुई कार्यवाही
गेहूं एवं धान खरीदी में लेबर खर्च एवं बोरी सिलाई के नाम पर ₹11 प्रति बोरी किसानों को देना पड़ता है इसकी शिकायत कलेक्टर महोदय एवं जिला आपूर्ति अधिकारी उमरिया को इस मामले की लिखित शिकायत की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई लगभग 15 लोगों का कथन भी हो चुका है एवं सन 2023 -24 में गेहूं खरीदी हुई उसमें अनूप सिंह दमना निवासी 40 कुंटल गेहूं बेचा गया है इनके द्वारा भी लेबर खर्च के नाम पर एवं सिलाई के नाम पर प्रति बोरी ₹11 दिया गया गेदलाल बैगा गाटा निवासी द्वारा भी 10 कुंटल गेहूं बेचा गया इनसे भीे लेबर खर्ज एवं सिलाई के नाम पर ₹11 प्रति बोरी ली गई जीवन सिंह दमना निवासी 13 बोरी इनके द्वारा गेहूं बेचा गया इनसे भी लेबर खर्च के नाम पर एवं प्रति बोरी सिलाई के नाम पर ₹11 लिया गया महेंद्र सिंह खोली निवासी 28 कुंटल गेहूं बेचे है इनसे भी लेबर खर्च एवं सिलाई के नाम पर 11 रूपये खुद पैसा देना पडा है एवं सैकड़ों किसान गेहूं एवं धान की खरीदी में लेबर खर्च एवं सिलाई के नाम पर पैसा दिए हैं अब जांचकर्ता अधिकारी द्वारा इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कानूनी कारवाही दोषी जनों के ऊपर नहीं की गई है जबकि शासन से ₹10 प्रति बोरी लेबर खर्च के नाम पर आता है लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है
इन सभी मामलों को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी महोदय से भी विधिवत चर्चा की गई है अबिलंब कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है अब देखना यह होगा की कार्यवाही में कितना देरी लगती है
संवदाता कपिल कुमार बैगा
0 Comments