अंतरराष्ट्रीय राज्य स्तरीय क्रेडिट जूडो कराटे प्रतियोगिता में कटनी जिले का नाम रहा आगे।
कटनी जिले में खेल युवक कल्याण के कोच अनूप श्रीवास की मेहनत एवं विकास चौधरी साथ ही सुधांशु इनकी त्याग तपस्या लगन ने राज्य स्तरीय कैडेट जूडो कराटे प्रतियोगिता में हिस्सेदारी ली जिसमें विकास चौधरी पिता शिवराज चौधरी एवं सुधांशु सिंह ने स्वर्ण पदक की जीत हासिल की एवं आगे होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जुलाई 2023 मैं तोरा गालु आईआईएस कर्नाटक अपना नाम दर्ज कराया इन बच्चों की मेहनत तपस्या एवं लगन ने बताया की परिश्रम सफलता का मोहताज नहीं होता जीत का झंडा गड़ा कर लौटने पर जिले का नाम रोशन करने वाले बच्चों के इंदौर से जिले में प्रवेश पर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बैंड बाजों ढोल नगाड़ा के साथ पुष्प वर्षा एवं सभी को गुलाल से सम्मानित करते हुए आत्मीय स्वागत बंधन क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ समाजसेवी एवं अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी रेलवे अधिकारी शुक्ला जी एके मेहरा शिवराज चौधरी विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर मार्तंड से अधिकारी कर्मचारी मोर्चा संस्थापक सरमन तिवारी भागीरथ तिवारी बाबूलाल प्रदीप तिवारी श्याम झारिया संजय कुशवाहा जूडो कराटे जिलाध्यक्ष मोहन नागबानी वानी ने हर्षोल्लास के साथ किया एवं आगामी भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी
संवाददाता: अनिवेश परोहा
0 Comments