Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मानपुर थाना में विगत 8 माह से लंबित प्रकरणों का नहीं हुआ निराकरण

 मानपुर थाना में विगत 8 माह से लंबित प्रकरणों का नहीं हुआ निराकरण


मानपुर-: पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार सिन्हा के अगुवाई में जिस प्रकार से उमरिया पुलिसकर्मीयों में दुरूस्त आई है,  न्यायिक प्रक्रिया तेजी से रूख अपनाई जाती है! नवाचारों के लिए सूर्खिया में पुलिस अधीक्षक बने रहते हैं तो वही दूसरी तरफ उन्हीं के एक ऐसा मानपुर थाना है जहाँ तो ना न्याय मिलता है , 

नही नियमों कानून की पालन की जाती हैं! 

 ये है मामला-:

भमरहा निवासी फरियादी राजकुमार बैगा नेवसी निवासी फरियादी अनंद लाल बैगा के साथ विगत कुछ माह पहले एक अज्ञात व्यक्ति एवं होमगार्ड में पदस्थ रामपाल सिंह के द्वारा मिलीभगत पौधे देने के नाम से, 52हजार रूपये का चूना लगा दिया गया! 

जिसका रिपोर्ट स्थानीय थाना मानपुर में दर्ज करवाया गया लेकिन विगत एक वर्ष बिकने वाला है आज तक लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं हुआ है बल्कि एक अरोपी रामपाल सिंह को बुलाया गया था जिसमें रामपाल सिंह मानपुर थाना प्रभारी मरावी जी के समक्ष अपना गुनाह कबूल एवं साक्ष्य कथन दर्ज किया गया था! परंतु अभी तक पुलिस के द्वारा मुख्य अरोपी को तलाश नही कर पाई है! 

हालांकि की यह कोई नया मामला नहीं है इस प्रकार के मानपुर थाना में कई मामलें है जो ठोस सबूत प्रस्तुत करने के वाबजूद भी न्याय नही मिल पाता है! 

सवाल तो ये उठता है कि क्षेत्र की विधायिका केबिनेट मंत्री भी है ! और उन्हीं के क्षेत्र में गरीबों के साथ इस प्रकार से सौतेला दुर्व्यवहार पुलिस के द्वारा किया जाता है ! आखिर कब तक गरीब न्याय के लिए भटकते रहेगें

 संवाददाता कपिल कुमार बैगा


Post a Comment

0 Comments