पिहानी के गांवों के अस्पतालों में मिली रूटीन हेल्थ चेकअप की सुविधा
पिहानी:उप स्वास्थ्य केन्द्र के मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों को उत्कृष्ट कार्य के लिए के लिए प्रमुख सचिव की ओर से सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
बडे़ शहरों की तरह अब पिहानी के गांवों के छोटे सरकारी अस्पतालों में भी ग्रामीणों को फ्री हेल्थ पैकेज मिल रहा है। गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, यूपीएचसी में पहुंचने वाले लोगों का हेल्थ चेकअप हो रहा है। इसी क्रम मे मॉडल हेल्थ एवं वैलनेस कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को बेहतर प्रदर्शन पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सारथी सेन शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर व सीएमओ हरदोई ने वीणा मिश्रा चित्रांशु देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जो इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों के उप केंद्रों पर मरीजों का डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड भी सिस्टम में दर्ज हो रहा है। इन सेंटर्स पर आने वाले ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। ताकि अनजान बीमारियों की जांचकर उनका समय से बचाव और उपचार शुरु किया जा सके।
अस्पताल में हो रहा रुटीन हेल्थ चेकअप
कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर वीणा मिश्रा व चित्रा मिश्रा ने कहा जब भी कोई व्यक्ति हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किसी बीमारी का इलाज कराने के लिए आएगा तो उसे उसकी बीमारी की जांच और इलाज के साथ ही अन्य बीमारियों की भी जांच हो जाएगी। 12 प्रकार की सेवाएं आवश्यक तौर पर मिलेंगी।
पिहानी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर मिल रही ये मुख्य 12 सेवाएं गर्भावस्था एवं प्रसव सेवाएं नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं बाल्य एवं किशारी स्वास्थ्य सेवाएं प्रजनन एवं परिवार कल्याण सेवाएं संचारी रोगों का प्रबंधन
सामान्य बीमारियों के उपचार हेतु ओपीडी सेवाएं गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जांच व उपचार आंखों और नाक,कान, गले की जांच व देखभाल मुंह से जुडे रोगों की जांच व इलाज इमरजेंसी सेवाएं वृद्वावस्था और पेलिएटिव केयर सेवाएं
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments