विधायक ने भोले शंकर के भक्तों के लिए धर्मशाला के काम का किया निरीक्षण।
नीमच :सावन का पवित्र माह नजदीक है बड़ा महादेव क्षेत्र का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां चल रहे धर्मशाला निर्माण कार्य का माननीय विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़ ने निरिक्षण कर बाबा भोले के दर्शन किए। बड़ा महादेव में सावन के पवित्र माह में भक्तो का ताता लगा रहता है कार्य जल्द पूर्ण हो और आने वाले भक्तो को किसी तरह की समस्या ना हो इस हेतु जल्द कार्य पूर्ण करने के सम्बन्ध में चर्चा की।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments