Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बुद्धा एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया स्वागत समारोह एवं चल समारोह का आयोजन

बुद्धा एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में किया गया स्वागत समारोह एवं चल समारोह का आयोजन



गुना- नगर कुंभराज में द बुद्धा एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में कुमारी सुगना अहिरवार  का चयन मध्य प्रदेश पुलिस मैं होने के बाद पहली बार ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर शिव टेकरी कुंभराज से घर तक तक रैली निकालकर स्वागत सत्कार किया गया एवं डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मांगलिक भवन पर पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं डीजे और नगाड़ों की धुन पर उत्साह पूर्वक समाज जनों द्वारा बाबा साहब के जयकारे लगाते हुए कुमारी सुगना अहिरवार को उसके घर तक पहुंचाया एवं बुध एवं बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर नीला सोफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान द बुद्धा एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य सहित समाज के समस्त गणमान्य नागरिक एवं बहुसंख्यक महिलाएं एवं समाज जन शामिल हुए

जिनमें प्रमुख रूप से भीकम सिंह बौद्ध  संतोष बोध पार्षद श्रीलाल पेंटर सुखनंदन मंडेलिया राजू खरे योगेश खरे अमृत लाल जी खटीक शिक्षक जमुना लाल जी प्रधानाध्यापक श्रीलाल बद रोटिया अनिल कुमार परिहार अनमोल कुमार परिहार विष्णु प्रसाद रामप्रसाद जी खरे बद्रीलाल जी रामचरण जी ठेकेदार रमेश चंद जी भूरेलाल जी रोड जी जमुना लाल जी मुरारीलाल शिक्षक एवं बहुसंख्यक महिलाएं भी शामिल थी

अंत में द बुद्धा एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि अत्यंत गरीबी एवं आर्थिक तंगी होते हुए भी तमाम संघर्ष करते हुए कुमारी सुगना अहिरवार ने यह मुकाम हासिल किया है यदि व्यक्ति ठान ले और अपने लक्ष्य पर अडिग रहते हुए लगन और मेहनत से प्रयत्न करें तो कोई भी मुसीबत और गरीबी उसका रास्ता नहीं रोक सकता आज यह कुमारी सुगना अहिरवार ने साबित कर दिखाया अंत में सुगना अहिरवार के पिता रमेशचंद्र अहिरवार ने समस्त समाज जनों एवं फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त कर सभी का मुंह मीठा किया

संवाददाता: सँजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments