Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण में न बरतें लापरवाही: डीएम – बिंदकी तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 175 शिकायतें, 27 निस्तारित

 तहसील दिवस की शिकायतों के निस्तारण में न बरतें लापरवाही: डीएम – बिंदकी तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 175 शिकायतें, 27 निस्तारित


 सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को बिंदकी तहसील में सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, जिलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को बड़े ही सरल एवं सहज भाव से सुना। निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप प्राप्त शिकायतों का सात दिन के अंदर हर हाल में गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जमीन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि विवादित जमीन वाले प्रकरणों को हल कराया जाये। इसमें किसी प्रकार का पक्षपात न किया जाये। कार्यवाही करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाया जाये। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 175 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। 27 का निस्तारण अधिकारियों ने मौके पर किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील भारती, मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डा. नवल किशोर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

संवाददाता सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments