Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कैंप लगाकर लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र किए गए वितरण

 कैंप लगाकर लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र किए गए वितरण

दमोह - फुटेरा वार्ड नंबर 4 शासकीय कछियाना स्कूल में लाड़ली बहना योजना का कैंप लगाया गया जिसमें पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पार्षद ठाकुर नरेंद्र सिंह चंदेल ने लाड़ली बहना योजना के आवेदन में जिन माताओं, बहनों की बैंक से डी बी टी और जिन माताओं बहनों की फोटो मैच नहीं कर रही थी उनको आधार कार्ड से मैच करा कर बैंक द्वारा डी बी टी करवा कर वार्ड की सभी माताओं बहनों के आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष कपिल बिधौलिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वचन पत्र पढ़कर बहनों को सुनाया। वहीं भाजपा दीनदयाल नगर मंडल महामंत्री पवन सिंह चंदेल ने वार्ड की सभी माताओं, बहनों को लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1000 प्रति माह योजना के तहत बैंक खाते के माध्यम से दिए जाएंगे। कैंप में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  अल्पना शर्मा,  मोहिनी गौतम, कु रजनी शर्मा, आंगनवाड़ी सहायिका  पुष्पा नामदेव,  अंजना रजक,  अर्चना नामदेव, नगर पालिका मोहर्र रामदयाल खटीक ने सभी माता बहनों के आधार कार्ड जमा किए पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह चंदेल पार्षद ने कहा कि हमारे वार्ड की सभी माताओं , बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा भाजपा दीनदयाल नगर मंडल महामंत्री पवन सिंह चंदेल द्वारा लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वार्ड की माताओं, बहनों को वितरण किए गए। कैंप में युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष शिवम पाठक, अमित सोनी, मनोज पटेल , वार्ड की सभी माताओं, बहनों, की उपस्थिति रही।

संवाददाता कृपाल कुर्मी  


Post a Comment

0 Comments