इमलिया घाट में वितरित किए गए लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र
दमोह - ग्राम पंचायत इमलिया घाट लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र सरपंच अजय सिंह की विशेष उपस्थिति में पंचायत कार्यालय से वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सरपंच अजय सिंह लोधी, रोजगार सहायक सचिव राजाराम सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्रोपती असाटी, नर्मदा गोस्वामी, भवन सिंह, गोपाल सिंह, मानसिंह की उपस्थिति रही।
सरपंच अजय सिंह ने कहा कि जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हो चुके थे वे अपना स्वीकृति पत्र ले जा सकती है और पात्र बहनों के खाते में शीघ्र ही 1000 रूपए की राशि आयेगी।
संवाददाता कृपाल कुर्मी
0 Comments