Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब दुकान से स्कूल, मंदिर में जाने वाले छात्र ओ को होती हैं परेशानी

 शराब दुकान से स्कूल, मंदिर में जाने वाले छात्र ओ को होती हैं परेशानी

बड़वानी- स्कूल में जाने आने वाले छात्रों को स्कूल जाने पर स्कूल के बीच की दूरी में शराब दुकान से काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। जो कि प्रशासन के नियम में नहीं आता है। प्रशासन के नियम का पालन विदेशी शराब दुकान दरों ने नहीं किया है। वर्तमान में ग्राम पंचायत धवली में एक शराब दुकान स्कूल से महज 20 मीटर के दायरे में बनी हूवि है। जिसे रोज स्कूल आने जाने वालों छात्रों ओ को समस्या ओ का सामना करना पड़ता है। पंचायत तथा प्रशासन का भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक  को ओ द्वारा प्रशासन को भी अवगत करवाया गया है। शराब ठेकेदारों की दबंगई को देखते हुए ग्रामीणों ने कैमरा के सामने आने से मना कर देते हैं। छात्रों के हॉस्टल से और स्कूल की दूरी 80मीटर की दूरी है। शराब की दुकान खुली हुई है।

संवाददाता अब्बास भुगवाडे

Post a Comment

0 Comments