स्लग➖मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पहुंचे नए दूल्हा दुल्हन के ऊपर टूटा पहाड़
ऐसा क्या हुआ की हल्दी लगी दुल्हनों को अपात्र कर दिया
कटनी/ बहोरीबंद - मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री विवाह योजना में पहुंचे नए दुल्हा दुल्हन के ऊपर टूटा पहाड़ जब दूल्हा दुल्हन के वेश में पहुंचे वर वधू को पता चला कि उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल यह पूरा कार्यक्रम बहोरीबंद जनपद पंचायत के मरही माता मंदिर प्रांगण मैं संपन्न किया गया जिसमें 56 ग्रामीण वर वधु के रजिस्ट्रेशन कराए गए जिसमें से 37 वर वधु ने एक दूसरे को माला पहनाकर अपने ग्रस्त जीवन का बीड़ा उठाया तो वही 19 जोड़ों के ऊपर अचानक पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें यह पता चला कि उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है एक तरफ मध्यप्रदेश शासन गरीब कन्याओं के विवाह का बीड़ा उठा रही है तो वही दूसरी तरफ नए जोड़ो ने उत्साह पूर्वक अपने रजिस्ट्रेशन शादी के करवाएं, की हमारी मामा की योजना के तहत गृहस्ती बस जाएगी मगर उन्हें क्या मालूम था उनकी खुशियों को अचानक ग्रहण लग जाएगा दरअसल इस पूरे कार्यक्रम में गृहस्ती का सामान शासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है और जोड़ों को शादी के उपरांत 51 हजार का चेक देकर विदा किया जा रहा है। तो हो सकता है यह 51000 कहीं ना कहीं शासन को भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम की मजेदार बात तो यह है की मध्य प्रदेश शासन के इतने बड़े कार्यक्रम में जिन के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न होना था किंतु इस कार्यक्रम में सीईओ की दखलंदाजी की वजह से जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंसल, शामिल नहीं हुए।
संवाददाता-पारस अनिवेश परोहा
0 Comments