Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जनता के टेक्स के पैसों से खरीदा गया क्रूज से जनता को क्या मिला!


जनता के टेक्स के पैसों से खरीदा गया क्रूज से जनता को क्या मिला! 



समाचार-एक करोड़ से भी ज्यादा की लागत से वर्ष 2016 में सागर झील में लाया गया क्रूज, महज 7 वर्ष में ही कबाड़ बनने की स्थिति में पहुच गया है| झील सौन्दर्य करण योजना के तहत विगत 2 वर्ष होने के पश्चात भी झील सौन्दर्य करण एवं जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण नहीं हो सका| जिसके कारण झील तो वर्तमान समय में अपने बदहाली पर आंसू बहा ही रही है| साथ में क्रूज,नाव व काई एवं कचरा हटाने बाली मशीन भी किनारे पर खड़ी खड़ी देखरेख के अभाव में कबाड़ बन रही है| 

मानसून भी महज चंद दिनों में सक्रीय होने बाला है लेकिन जनप्रतिनिधि व प्रशासन के ढुलमुल रवैये से अभी तक ना तो झील सौन्दर्य करण का काम पूर्ण हुआ है नाही एलिवेटेड कोरिडोर का कार्य पूर्ण किया जा सका है | 

शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज व छोटी छोटी नाव की सौगात प्रशासन की तरफ से दी  गयी थी लेकिन कोरोना काल से बंद पड़े क्रूज की देख रेख उचित तरीके से नहीं हो पाई जिस कारण से आसामाजिक तत्वों ने क्रूज के शीशे और उसके अन्दर का सामान भी छतिग्रस्त कर दिया है एवं बहार से क्रूज में जंग लग चुकी है| जिसको जनता की नज़रों से छिपाने के लिए हरी मेट से छिपा दिया गया है|

अब देखना यह है कि, मानसून आने को तैयार है लेकिन लाख बंजारा झील का काम कितनी जल्दी होता है या इस मानसून के बाद भी जनता को क्रूज का लुफ्त उठाने को मिल पायेगा या नहीं कोरिडोर का लुफ्त जनता उठ पायेगी या नहीं या अभी और इन्जार करना पड़ेगा 

संवाददाता हेमंत लडिया

Post a Comment

0 Comments