पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की।
नीमच।जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान क्रमश: मोटर सायकल क्रमांक आरजे 09 पीएस 4135 चालक सुरेश पिता घनश्याचम जाति खटिक उम्र 30 साल नि. कनेरा जिला चित्तोडगढ, नईम पिता अब्दुल अलीम उम्र 32 साल निवासी नीमच, ट्रेक्टर क्रमांक आरजे 09 आरए 0997 चालक राजू सिंह पिता नारायण सिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल नि. ओजियाना जिला भीलवाड़ा जो अपने वाहन को लहराते हुए चलाकर ला रहे थे। वाहन चालको को रोक कर नाम पता पुछा जिनके मुह से शराब की बदबू आ रही थी जिनका ब्रिथ एनालाईजर से परीक्षण करने पर शराब पीने की पुष्टी होने पर मोटरव्हीकल पंचनामा बनाये जाकर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण बनाया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालको को 10000-10000 एवं 15000/- रूपये अर्थदण्डा से दण्डित किया गया। इस प्रकार माननीय न्याायालय द्वारा कुल 35000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया हैं
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments