Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हरदुआ ग्राम के आदिवासी समाज के मुआवजे की मांग को लेकर मनु मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा

 हरदुआ ग्राम के आदिवासी समाज के मुआवजे की मांग को लेकर मनु मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा


दमोह के ग्राम पंचायत राजा पटना विधानसभा दमोह के हरदुआ ग्राम के आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में अपने मकान की समस्या लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि सद्धारूद डैम निर्माण के समय आदिवासी वर्ग के लगभग 90 परिवारों जो वहां पर रह रहे थे, उन्हें आश्वासन दिया गया की वहां निर्माण हो रहे जगह से अपने मकान हटा ले, उन्हें 60.60  का पट्टा वा मकान निर्माण के लिए 2,86000 की राशि प्रदान की जाएगी परंतु आज दिनांक तक उन्हें मकान निर्माण की राशि नहीं दी गई, बरसात का मौसम होने से वह कच्चे बरसाती के मकान में रह रहे हैं, वहां पर सांप बिच्छू निकलने से बच्चों को भी खतरा है पूर्व में भी दो ज्ञापन दिए हैं 13.6.23 एवं 20.6.23 को यदि उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया तो इन्हें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा, साथ में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, ग्रामीण इमलिया के अध्यक्ष अमर सिंह लोधी एवं नन्हे भाई, पूरन सिंह,उत्तम सिंह,हल्के सिंह,सुमत भाई, इंद्राणी आदिवासी,गुलजार, परसू सहित आदिवासी समाज के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित


Post a Comment

0 Comments