हरदुआ ग्राम के आदिवासी समाज के मुआवजे की मांग को लेकर मनु मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा
दमोह के ग्राम पंचायत राजा पटना विधानसभा दमोह के हरदुआ ग्राम के आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट में अपने मकान की समस्या लेकर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि सद्धारूद डैम निर्माण के समय आदिवासी वर्ग के लगभग 90 परिवारों जो वहां पर रह रहे थे, उन्हें आश्वासन दिया गया की वहां निर्माण हो रहे जगह से अपने मकान हटा ले, उन्हें 60.60 का पट्टा वा मकान निर्माण के लिए 2,86000 की राशि प्रदान की जाएगी परंतु आज दिनांक तक उन्हें मकान निर्माण की राशि नहीं दी गई, बरसात का मौसम होने से वह कच्चे बरसाती के मकान में रह रहे हैं, वहां पर सांप बिच्छू निकलने से बच्चों को भी खतरा है पूर्व में भी दो ज्ञापन दिए हैं 13.6.23 एवं 20.6.23 को यदि उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया तो इन्हें मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा, साथ में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, ग्रामीण इमलिया के अध्यक्ष अमर सिंह लोधी एवं नन्हे भाई, पूरन सिंह,उत्तम सिंह,हल्के सिंह,सुमत भाई, इंद्राणी आदिवासी,गुलजार, परसू सहित आदिवासी समाज के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित
0 Comments