जिला: सिवनी
विधानसभा: केवलारी
संवाददाता : नितिन सोनी
दिनांक: 28/06/2023
जलस्तर बढ़ने से फंसे लोगों को हैलीकाप्टर से रैस्क्यू
जिले के तेज बारिश के चलते लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम गनेशगंज के समीप डुंगरिया बांध की बाहरी दीवार में छिद्र बनकर तेज गति से पानी रिसाव होने से ग्राम डुंगारिया व बदनौर पूरी तरह खाली हो गया है।
केवलारी ब्लॉक के खरपडियां ग्राम में 1 महिला समेत 5 लोग टापू पर फंसे। जलस्तर बढ़ने से फंसे लोगों को हैलीकाप्टर से रैस्क्यू कारवाही शुरू किया गया।
लखनादौन के बाजार में जहां अत्यधिक पानी भरा वही उगली में नदी व पानी के चारों तरफ से धीरे कुछ लोगों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू कर बचाया गया I
संवाददाता : नितिन सोनी
0 Comments