Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्रामीणों की जमीनों पर कर रहे बाहरी लोग कब्जा,खेजरा गांव के ग्रामीण ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

 

ग्रामीणों की जमीनों पर कर रहे बाहरी लोग कब्जा,खेजरा गांव के ग्रामीण ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन 


बकस्वाहा तहसील अंर्तगत आने वाले खेजरा गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील पहुंचे जहां उन्होंने

तहसीलदार भरत पान्डे को ज्ञापन सौंपा जहां उन्होंने कहां की पिछले 40 सालो से यहां रहते है एवम इस जमीन पर खेती करके परिवार का भरण पोषण करते है इस जमीन का उपयोग मवेशीओ के लिए चराने के लिए होता आया है पर अब इस जमीन पर दूसरे प्रदेश से आए लोग कब्जा कर रहे है जो अपराधिक घटनाएं करके आए है अगर गांव वाले उनसे कुछ बोलते है तो वो लड़ने पर आमदा हो जाते है इसलिए तहसील में ज्ञापन दिया की इस तरह के लोगो से जमीन मुक्त करवाई जाए ताकि गांव में शांति बनी रहे 


सरपंच महेंद्र लोधी, राजू आदिवासी उप सरपंच, युवा समाजसेवी आशिक मंसूरी मोती आदिवासी नरेंद्र जिमीदार लख्खू आदिवासी सिया रानी आदिवासी कमलेश रानी आदिवासी मंजो आदिवासी दुर्गा यादव आसाराम यादव रवि यादव और सभी ग्रामवासी खेजरा

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments