नागदा में पंडित के आग्रह पर हनुमान मंदिर में सात्विक
नागदा में इंगोरिया रोड़ स्थित खडे हनुमान मंदिर की स्थापना पूज्य संत भोलेनाथ महाराज ने 1980 में की थी।मंदिर की पूजा का जिम्मा हरिओम पुजारी के पास है।उनके पुत्र पवन सह पुजारी हैं। इस मंदिर का संचालन क्षेत्रीय कालोनी के रहवासियों के माध्यम से ही होता है। पवन पुजारी बताते हैं कि हाल ही के दिनों में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में कुछ ऐसे थे जो आए दिन हाफ पेंट, कटी फटी जिंस, नाईट सूट,मेक्सी,छोटे वस्त्र,बर्मुंड़ा,मिनी स्कर्ट जैसे वस्त्र पहनकर मंदिर के अंदर तक आ रहे थे। ऐसे श्रद्धालुओं को सीधे कुछ बोलने की बजाय उन्होंने सोमवार को मंदिर के द्वार पर “विनम्र आग्रह का बोर्ड लगा दिया जिसमें श्रद्धालू सभी महिलाओं एवं पुरूषों से निवेदन किया गया कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र ,हाफ पेंट,बर्मुंड़ा,मिनी स्कर्ट,नाईट सूट कटी फटी जिन्स आदि ऐसे कपडे पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए सात्विक वस्त्र में प्रवेश करें”।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments