संवाददाता कपिल कुमार बैगा
बैगा समाज संघ द्वारा सम्मेलन एवं जन जागरूकता अभियान चलाकर बैगा प्रोजेक्ट को सिंगरोली सीधी से जोड़ने के लिए दिया गया ज्ञापन
चितरंगी:- आज सिंगरौली जिले के तहसील चितरंगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र खम्हनिया में बैगा समाज संघ के द्वारा ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम बैगा सम्मेलन एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर नागा बैगा बैगिन कि प्रतिमा पर हल्दी चंदन का टीका लगाते हुए किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राममिलन बैगा प्रदेशाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक सिंह पैगाम सभापति वन समिति एवं जिला पंचायत सदस्य, मानिक सिंह पूर्व सांसद, अशोक कुमार बैगा प्रदेश संगठन प्रभारी, मुन्नीलाल बैगा प्रदेश सचिव, विजय बहादुर बैगा जिलाध्यक्ष सिंगरौली , गौरीशंकर जिलाध्यक्ष सीधी, मंगलू बैगा जिला मंत्री एवं आमंत्रित अतिथि राम साह बैगा ,जिला उपाध्यक्ष, ऊग्रसेन आयाम जिला अध्यक्ष जी एस यू , सोबरन बैगा ब्लॉक अध्यक्ष बैढ़न ,किशुन प्रसाद बैगा, ब्लॉक अध्यक्ष चितरंगी ,जनकधारी बैगा, बाबूलाल बैगा, हरिलाल बैगा, रजवंती बैगा, उर्मिला बैगा सुखमंती बैगा, रामनाथ बैगा, महेंद्र कुमार बैगा, दीपक कुमार बैगा, उमेश कुमार, विजय बहादुर , विनोद कुमार बैगा, लालमन बैगा ,शहीद सैकड़ों वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर कार्यक्रम को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी बैगा जनपद सदस्य सुदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई अपना अपना विचार प्रकट किए जिसमें हमारे समाज के लोगों ने शिक्षा के प्रति एवं नशाखोरी पर विशेष ध्यान आकर्षण करने के लिए कहा गया अति शीघ्र इसे त्यागना होगा एवं शिक्षा को ग्रहण करना होगा एवं साथ ही साथ जिलाध्यक्ष सिंगरौली विजय बहादुर बैगा जी का कहना है ,कि यदि समय को ध्यान में रखते हुए शिवराज सिंह चौहान बैगा प्रोजेक्ट को सीधी सिंगरोली में शामिल नही किया गया तो , बहुत जल्द ही बहुत बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा, इस चुनौती को अनुविभागीय अधिकारी चितरंगी के समझ रखा गया, हमारे इस बात को शासन प्रशासन तक पहुंचाएं , अभी समय से कार्य नहीं हुआ तो; विवश होकर उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल करने के लिए संघ बाध्य होगा।
संवाददाता कपिल कुमार बैगा
0 Comments