Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, कार व नकदी बरामद किया है।

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, कार व नकदी बरामद किया है।


गुना। फरियादी 10.30 बजे वह अपनी अल्टो कार क्रमांक MP08 CA 1906 से मधुसूदनगढ़ से उकावद अपने घर आ रहा था कि रास्‍ते में ग्राम बारोद के पास काले रंग की एक पल्सर मोटर सायकल पर आये तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी कार को रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल, 20 हजार रूपये नकद व अल्टो कार को लूटकर ले गए । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात 03 आरोपियों के विरुद्ध मधुसूदनगढ थाने में अपराध क्रमांक 168/23 धारा 394 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

लूट की उक्‍त बारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात तीनों आरोपियों की शीघ्रता से पतारसी कर ली गई और प्रकरण के आरोपियों के संबंध में मुखबिर से प्राप्‍त सूचना पर कार्यवाही करते हुये दो संदेहियों राकेश उर्फ राजेश पुत्र प्रेम सिंह मीना उम्र 21 साल एवं राजकुमार पुत्र राजन सिंह मीना उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम सियाखेडी, थाना जामनेर, जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस के सामने लूट का सारा सच उगल दिया, जिन्‍होंने बताया कि दिनांक 17 जुलाई की रात को उनके द्वारा अपने एक अन्‍य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना की गई थी । पुलिस द्वारा प्रकरण में दोंनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जिनके कब्‍जे से फरियादी मनोज मिश्रा से लूटी गई अल्टो कार क्रमांक MP08 CA 1906, एक मोबाइल, 10,000 रुपये नगदी तथा घटना में प्रयुक्त पल्‍सर मोटर सयकल क्रमांक MP04 VD 2004 को बरामद कर लिया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली गई है गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को न्‍यायालय पेश किया गया, जहां से प्रकरण के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी व शेष माल की बरामदगी हेतु दोनों आरोपियों को पुलिस रिमाण्‍ड पर भेज दिया है लूट की उपरोक्‍त बारदात का शीघ्र खुलासा करने में मधुसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, उकावद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवराज सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण राणा, आरक्षक मनोज कश्यप, आरक्षक शैलेष सिंघल, आरक्षक रामनिवास गुर्जर, आरक्षक संजय लखन, आरक्षक सुरेन्द्र खरे, आरक्षक सोनू शर्मा, आरक्षक उत्कर्ष मिश्रा, आरक्षक शिवेन्द्र चौहान, आरक्षक जसवंत सौंधिया, आरक्षक देवेश पांडेय एवं आरक्षक चालक आफाकउद्दीन कुर्रेशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

संवाददाता:संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments