तेजी से फैल रहे आई फ्लू से बचने के लिए क्या-क्या रखें सावधानियां, "जानिए "
पन्ना- बरसात का मौसम अपने साथ तमाम तरह की बीमारियां लाता है, जहां एक तरफ बाढ़ की हालात से जीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ लोग अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे हैं। शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आई फ्लू तेजी से फेल रहा है विशेषज्ञों का कहना है कि आई फ्लू जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है,आंखों की एक बीमारी है आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है। ये बीमारी एक खास तरह के एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है, लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। इस संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है। साथ ही आंखें सूजी और चिढ़ी हुई,आंखों से पानी या चिपचिपा पदार्थ निकलने,आंखों में जलन या खुजली महसूस होने,सुबह पलकों पर पपड़ी जमने सहित कई परेशानियां देखने को मिलती है। अगर आपके आसपास इस तरह के लक्षण से ग्रसित कोई व्यक्ति हैं तो मरीज के संपर्क में आने से बचें ये बीमारी संक्रमण से फैलती है,किसी को आई फ्लू है तो उसके संपर्क में आने से बचें।अपने हाथ बार-बार साबुन और पानी से धोएं,अपनी आंखों को छूने से बचें, यदि आपको वायरल कंजक्टिवाइटिस है तो दूसरों के साथ तोलिया, वॉश क्लॉथ या आंखों का मेकअप साझा करने से बचें आई फ्लू नामक बीमारी बच्चों में ज्यादातर देखी गई है इस लिए अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय विशेष सावधानियां बरतें अगर आपके बच्चों या परिवार में किसी सदस्य की आंख लाल है ,सूजन है और आंसू आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।घर में अगर किसी एक व्यक्ति को यह संक्रमण हो गया है तो अन्य लोगों में फैलने का डर है। इसी संबंध में अजयगढ़ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ केपी राजपूत ने बताया कि आई फ्लू देखने में नहीं बल्कि छूने से फेल रहा है यह इंफेक्शन है जिसमें आंखें ज्यादा लाल होती हैं आंखों में जलन होती हैं आंखों में सूजन आ जाती है अगर घर में किसी एक को भी आई फ्लू हो जाता है तो सावधानियां बरतना जरूरी है नहीं तो इंफेक्शन पूरे परिवार के लोगों में फैल जाएगा उन्होंने आई फ्लू से सावधानी के उपाय बताते हुए कहा कि अपने हाथों को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से धोएं आंखों को साफ पानी से धोएं, डार्क गूगल चश्मा का इस्तेमाल करें।अपने आपको घर के अन्य लोगों से दूर रखें अगर आपको आई फ्लू में आंखे ज्यादा लाल या सूजन है तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें आई फ्लू इंफेक्शन ठीक होने में लगभग 7 से 10 दिन लगते हैं
संवाददाता - संतोष लोधी
0 Comments