Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व वेतन भुगतान हो जाना चाहिए - कलेक्टर आर्य ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

 

प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व वेतन भुगतान  हो जाना चाहिए - कलेक्टर आर्य ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश 

5 तारीख के बाद वेतन भुगतान होने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों पर होगी कार्रवाई - कलेक्टर  आर्य

शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य सभी विभाग अगले माह यह लिखित में देंगे कि 5 तारीख तक उनका कोई भी अधिकारी कर्मचारी वेतन से वंचित नहीं है।

 कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को 5 तारीख के पूर्व वेतन भुगतान हो जाना चाहिए । इसके लिए समस्त विभागीय अधिकारी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग में लगातार देर से वेतन भुगतान की शिकायतें प्राप्त हो रही है ।प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर  दीपक आर्य ने समस्त विभागीय अधिकारियों को  बैठक में निर्देश दिए है।
     उन्होंने कहा कि अगस्त माह में यदि 5 तारीख के बाद वेतन आता है तो संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के समस्त संकुल प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी 30 तारीख के पूर्व कोषालय में वेतन बिल जमा करें। जिससे कि 5 तारीख के पूर्व वेतन आहरण हो सके। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य सभी विभाग अगले माह यह लिखित में देंगे कि 5 तारीख तक उनका कोई भी अधिकारी कर्मचारी वेतन से वंचित नहीं है।
संवाददाता - हेमंत लडिया 

Post a Comment

0 Comments