Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिये बनाया गया परीक्षा कंट्रोल रूम

 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के लिये बनाया गया परीक्षा कंट्रोल रूम

म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 17 से 22 जुलाई तक प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय के परीक्षा केन्द्र राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में ओ.एम.आर.आधारित पध्दति से राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया है जिसमें 250 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । कलेक्टर शीतला पटले द्वारा इस परीक्षा के लिये कलेक्टर कार्यालय स्थित नगर दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक-19 में परीक्षा कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक-07162-243403 है । इस कंट्रोल रूम में डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार जैन को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही 4 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है जो 17 से 22 जुलाई तक प्रात: 8 बजे से परीक्षा कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहेंगे और परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आयोग के निर्देशानुसार उसका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही परीक्षा के प्रत्येक सत्र की समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों की उपस्थिति की जानकारी केन्द्राध्यक्ष से दूरभाष पर प्राप्त कर आयोग को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

संवाददाता : डॉली सोनी


Post a Comment

0 Comments