गोंडवाना के 52 गढ़ के कोषालय में क्रांति का आगाज सतरंगी झंडा यात्रा शपथ ग्रहण संरक्षण गोंडवाना का चौगान चौड़ागढ किला नरसिंहपुर
9 जुलाई 2023 को नरसिंहपुर जिला के तहसील गाडरवाड़ा क्षेत्र में गोंडवाना का चौगान किला और चौरागढ़ किला जो कि गोंडवाना के 52 गढ़ 57 परगना में धन संपदा को यहीं से पहुंचाने का काम किया जाता था यह 52 गढ़ का कोषालय है, आज गोंडवाना आंदोलन से जुड़े समस्त युवाओं ने सतरंगी झंडा यात्रा निकालकर इस इस महान किला और कोषालय को संरक्षित करने के लिए इसका इतिहास खोज निकालने के लिए सभा करें अपने महान पुरखों के समक्ष मस्तक नवाया।
गोंडवाना के युवा देवरावेन भलावी ने समस्त सगा समाज को शपथ दिलाया कि अपने सांस्कृतिक स्थल और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए पहला कदम अपने घर से शुरू होगा, संस्कृति को खत्म करने वाले तमाम नए कानूनों को पढ़कर और उनको समझ कर उनका कड़ा विरोध करेंगे, दान मतदान और सम्मान अपने ही लोगों को देंगे, हमारे अस्तित्व को खत्म करने वाले हमारे सही दुश्मनों की पहचान करके उनको कड़ा जवाब देंगे, जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए सदा आगे रहेंगे और संवैधानिक रूप से लड़ाई लड़ेंगे, दादा हीरा सिंह मरकाम के गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन से जुड़कर उनके सपनों को पूरा करेंगे जिससे समाज खुशहाल होगा।
इस सतरंगी झंडा यात्रा में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा ठाकुर संतोष उईके एवं सभी मातृ शक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति और दूरदराज से आए मुख्य अतिथि गणों ने अपने विचार व्यक्त किए।
संवाददाता :- दीपक मालवीय
0 Comments