75वीं वर्षगाँठ की उपलक्ष्य में अभाविप ने निकाली अमृतमहोत्सव साइकिल सन्देश यात्रा
एक छात्र संगठन की भूमिका सिर्फ संस्थानों में आंदोलन खड़ा करना नही बल्कि इस समाज एवम राष्ट्र को ईमानदार, योग्य, अनुशासित ,अनुभवशाली,राष्ट्रवादी, संवेदनशील पीढ़ी तैयार करना भी है जो विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने की क्षमता रखते हो। ऐसा ही कार्य संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रचनात्मक कार्यों के साथ 9 जुलाई को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण किये है और इन 75 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा में राष्ट्रहित में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की और राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक सन्दर्भ को चरितार्थ किया है, आज अभाविप के अमृतमहोत्सव काल में सभी कार्यकर्ताओं में हर्षोल्लास का माहौल है और इसी संदर्भ में प्रत्येक नगर इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर इकाई गाडरवारा ने अभाविप अमृतमहोत्सव सन्देश यात्रा का आयोजन किया जिसमें नगर के छात्र-छात्राओं ने सैंकड़ों की संख्या में साइकिलों से सम्पूर्ण नगर में यात्रा निकालकर प्लास्टिक मुक्त भारत, फिट इंडिया-हिट इंडिया का संदेश दिया यह यात्रा स्टेशन से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुरानी गल्ला मंडी के खुला मंच कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुई साइकिल सन्देश यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया, खुला मंच में जिला संयोजक अनुभव सिंह
कौरव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम ऐसे छात्रसंगठन के कार्यकर्ता हैं जिसने विश्व मे सर्वप्रथम 75 वीं वर्षगाँठ मनाने का अवसर प्राप्त किया है और इन 75 वर्षों में नवीन शिक्षा नीति, देशी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, राष्ट्रव्यापी आंदोलनों से लेकर अपने आयाम कार्यो और गतिविधियों के माध्यमों से समाज के प्रत्येक पहलू को छुआ है सील टूर, मिशन साहसी, जैसे अभियानों से राष्ट्रीय एकता और विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास हेतु व्यापक सन्दर्भ में कार्य किया है , इस अमृतकाल तक कि यात्रा पूर्ण की है और इस राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा की है यह यात्रा ऐसे अनवरत आगें जारी रहने वाली है , कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ,वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र जैन का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिला कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में विद्यार्थी व अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता :- दीपक मालवीय
0 Comments