Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

70 वर्षीय वृद्ध पति पत्नि टूटे मकान में काट रहे दिन रात पीएम आवास के लाभ से वंचित

70 वर्षीय वृद्ध पति पत्नि टूटे मकान में काट रहे दिन रात पीएम आवास के लाभ से वंचित 



 गौरझामर:अति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला परिवार गौरझामर के वार्ड 20,साला मोहल्ला निवासी मेघनंद अहिरवार को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला| जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि  सर्वे सूची के अनुसार सर्वे क्रमांक 42 वे नंबर पर था लेकिन गौरझामर में करीब 500 से अधिक आवास बन चुके हैं परंतु मुझे पीएम आवास का लाभ अभी तक नहीं मिला है विगत पिछले गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते मेरी कच्ची झोपड़ी भी तेज वारिश के चलते धड़ धड़ा कर गिर गई मौके पर मौजूद मेरी पत्नी जिनकी उम्र 68 वर्ष खाना बना रही थी वह भी हताहत होने से बच गईं लेकिन घर की उपयोगी सामग्री मलबे में दब गई| अब हम खुले आसमान के नीचे त्रिपाल बांधकर रहने को मजबूर है  मकान गिरने की जानकारी पंचायत एवं राजस्व अधिकारी को दी गईं लेकिन अभी तक  इस घटना पर कोई उचित कार्यवाही नहीं  की गई है गरीब परिवार अभी भी दर-दर भटक रहा है|

 संवाददाता हेमंत लड़िया

Post a Comment

0 Comments