अधीर रंजन चौधरी ने कहा पहले मणिपुर जाएं फिर हमसे टक्कर लें
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के बयान को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि हम लोग तो सांसदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर मणिपुर गए थे प्रधानमंत्री भी अपने घटक दलों के सांसदों को लेकर जाएं और फिर आकर हम से टक्कर लें इसीलिए तो हम लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है.
अधीर रंजन चौधरी ने यह भी मांग की कि पहले अविश्वास पत्र पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव लंबित है तो सबसे पहले चर्चा उस पर होनी चाहिए दिल्ली वाले बिल पर भी चर्चा हो जाएगी लेकिन पहले अविश्वास प्रस्ताव पर हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी बीएसी की बैठक के बारे में हमको कोई जानकारी नहीं मिली है.
उधर, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की मणिपुर पर चर्चा की मांग को जब हमने स्वीकार कर लिया तब उन्होंने पत्र बदला और वह अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ जिद पकड़ कर बैठा है, जबकि मामले का समाधान निकालना चाहिए.
0 Comments