Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चमड़ा फैक्ट्री से जटाशंकर तक सड़क निर्माण शीघ्र हो - पं मनु मिश्रा

 चमड़ा फैक्ट्री से जटाशंकर तक सड़क निर्माण शीघ्र हो - पं मनु मिश्रा


दमोह - जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पं मनु मिश्रा ने शुक्रवार को सिविल वार्ड नं 1, बजरिया वार्ड नं 5 एवं बजरिया वार्ड 6 के बीच का सड़क मार्ग जो चमड़ा फैक्ट्री से जटाशंकर मंदिर तक जाता है उक्त सड़क मार्ग को बनाने की मांग वार्ड वासियों के साथ की है एवं नगर पालिका सीएमओ के नाम पत्र उपयंत्री सुशील सोनी को सौंपा। 

पंडित मनु मिश्रा ने बताया कि वार्ड के बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग सभी परेशान हैं निकलने में काफी समस्या हो रही है साथ ही शोभा नगर की पहाड़ी का पानी भी यहां से होकर जाता है जिससे वार्ड के लोगों को निकलने में बहुत परेशानी हो रही है।

आज सड़क मार्ग निर्माण के लिए पंडित मनु मिश्रा के साथ सभी वार्ड वासियों ने नगरपालिका के उपयंत्री सुशील सोनी को ज्ञापन सौंपा शीघ्र रोड निर्माण की मांग की है, इस अवसर पर किसान कांग्रेस अध्यक्ष पं नितिन मिश्रा एडवोकेट, बबलू खान, शबाना बेगम, खिल्लू ठाकुर, नाजिम खान, आजम शाह, सरवर खान, मंटू, बबीता बाई, अनीता, रामा बाई, सुमित मुड़ा, समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।

संवाददाता : जितेंद्र दीक्षित

Post a Comment

0 Comments