माता-पिता की लापरवाही से एक मासूम बच्ची की हुई कुएं में गिरने से मौत
गांव खेरखेड़ा की एक मासुम सी बच्ची कोमल जो कुएं में पानी पिटने गई थी उसकी कुएं में गिरने से मौत हो गई। इसके पिता का नाम तूफान नाडा शत् बंजारा है । यह लड़की गांव खेरखेड़ा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर की रहने वाली है। इसीलिए आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप अपने छोटे बच्चों को कहिए भी अकेले ना जाने दें।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments