मैगनिज चोरी वारदात: सिंगरौली के भाजपा नेता पर दर्ज है मुकदमा
तेरह वर्ष पूर्व का है मामला,चहुओर हो रही पार्टी की किरकिरी
सिंगरौली। भाजपा गंगा की तरह डुबकी लगाओ और पापा धो लो। आप पर कानूनी कार्यवाही व अपराधिक मुकदमा दर्ज है तो भाजपा के नेता बन जाइए, भाजपा पार्टी गंगा के समान है। पार्टी की सदस्यता के बाद किए हुए सारे पाप साफ हो जाते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि विपक्ष का आरोप है। इन दिनों जिले में एक भाजपा नेता चर्चाओं में हैं चर्चाओं में आने का विषय तो बड़ा गंभीर है मामला कानून से जुड़ा हुआ है। कहते है की भाजपा नेता के ऊपर 13 वर्ष पूर्व झारखंड राज्य के रामगढ़ जिले के कुंजू चौकी में अपराधिक मामला दर्ज हुआ था। पूरा मामला मैगजीन आयरन की चोरी से जुड़ा हुआ है। उक्त कांड में संगीन धाराओं के साथ कुल 5 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था। हालांकि उक्त मामले में नेताजी की खोज कुजू पुलिस ने तेज कर दी है।
चर्चाओं का बाजार गर्म
ट्रक से चोरी का मैग्नीज बिक्री के मामले में आरोपी बने नेताजी की बात की जाए तो नेता जी वर्तमान में पार्टी में मजबूती से कार्य कर रहे हैं। अगर इनकी राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला जाए तो उनकी गिनती तेज-तर्राट, अनुभवी नेताओं में होती है। शुरुआत सदस्य से और धीरे-धीरे अपने समार्थ के आधार पर मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, पार्षद जैसे कई पदों का पड़ाव पार कर चुके है। वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष है। लोग ये भी कहते है की जिले में उनकी पहचान गर्म मिजाज नेताओ में होती है, युवाओं में भी अच्छी पकड़ है, कहते हैं कि मंडल की ताजपोशी नेताजी ही करते है। नेताजी के चर्चाओं जोरों पर है तमाम विरोधी भी उनके बुरे समय में खींचतान मचाए हुए है।
पार्टी से हो सकते हैं निष्कासित
कहते हैं कि जब बुरा समय आता है तो अपने ही बेगाने बन जाते हैं। तेरह वर्ष पुराने मामले का शोर गुल जैसे ही समूचे जिले में हुई तो नेताजी की चर्चाएं शुरू हो गई। उनके ऊपर दर्ज मामले की चर्चा लोगो ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाई है। ऐसे में चर्चा है कि पार्टी उनको बाहर का रास्ता दिखा सकती है। हालांकि अभी इस प्रकार की घोषणा नहीं हुई है लेकिन उनके विरोधी तेजी से उनको पार्टी से निष्कासित कराने के लिए कमर कस चुके है। अब पार्टी क्या निर्णय लेती है अब विचार योग्य बातें है।
भस्सी गैंग के खिलाफ लिखा था पत्र
जिले में पिछले कई महीनों से भस्सी गैंग हावी था। जिसकी खबर पूरे प्रदेश में थी। नेता जी का आरोप था की ये भस्सी गैंग नेताओ के संरक्षण में हो रहा है। जिसको लेकर नेता जी ने भाजपा के आला कमान तक भस्सी गैंग की शिकायत पत्राचार के माध्यम से पहुंचाई थी। उनका कहना है की मैने भस्सी गैंग के खिलाफ पत्र लिखा जिससे मेरे विरोधी मेरे पुराने मामले को तूल पकड़ा रहे है। हालाकि नेता जी का मामला तूल पकड़ा हुआ है उनकी एफआईआर और अखबारों में छपी खबर को प्रदेश तक पहुंचाया जा रहा है। अब पार्टी क्या निर्णय लेती है। ये पार्टी के नेता जाने।
संवाददाता- पंकज तिवारी/आशीष पांडेय
0 Comments