Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कमलनाथ के गढ़ में समरसता यात्रा से भाजपा करेगी शंखनाद

 कमलनाथ के गढ़ में समरसता यात्रा से भाजपा करेगी शंखनाद


अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा निकाली जा रही संत रविदास समरसता यात्रा का सोमवार को सातवां दिन है. आज समरसता यात्रा पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचेगी, जहां जन-जन को संत रविदास के संदेशों से अवगत कराएगी. बता दें बीजेपी द्वारा निकाली जा रही समरसता यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत रविदास मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे. यात्राओं ने छठवें दिन रीवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, दतिया और उज्जैन जिले में सद्भावना का संदेश दिया.

समरसता यात्रा के स्वागत के लिए यात्रा के छठवें दिन दतिया जिले में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार खटीक, सांसद संध्या राय, उज्जैन में पूर्व विधायक मुकेश पण्ड्या, रीवा जिले में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य एवं विधायक प्रदीप पटेल, छिंदवाड़ा जिले में पूर्व विधायक रमेश दुबे और खरगोन जिले में जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने समरसता यात्रा का स्वागत किया. 

नीमच से प्रारंभ प्रथम रूट की समरसता यात्रा सातवें दिन 31 जुलाई को उज्जैनए द्वितीय रूट की धार से प्रारंभ यात्रा खरगोन, तृतीय रूट की श्योपुर से प्रारंभ यात्रा दतिया, चतुर्थ रूट की बालाघाट से प्रारंभ यात्रा छिंदवाड़ा एवं पांचवें रूट की सिंगरौली से प्रारंभ यात्रा सतना में संत रविदास के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएगी.

Post a Comment

0 Comments