Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज दिल्ली में गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० को टीम सहित भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए "भूमि सम्मान अवार्ड "से किया गया सम्मानित..

 द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज दिल्ली में गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० को टीम सहित भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए "भूमि सम्मान अवार्ड "से किया गया सम्मानित..



जिला प्रशासन की ओर से गुना अवार्ड टीम में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी रहे उपस्थित..

 आज नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० को भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए भूमि सम्मान अवार्ड दिया गया। जिला प्रशासन गुना की ओर से अवार्ड टीम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी पांडे,  तहसीलदार गुना शहरी श्री गौरी शंकर बैरवा, राजस्व निरीक्षक श्री कैलाश नारायण साहू गुना नगर, पटवारीगण श्री साकिब खान भू-अभिलेख गुना, श्री प्रवेंद्र राणा तहसील कुंभराज कु. सजल राठौर बमोरी उक्त सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित रहे । 

 उल्‍लेखनीय है कि देश के शीर्ष 75 जिलों में से 15 जिले मध्यप्रदेश के हैं जिसमें गुना जिले को भी भूमि सम्मान अवार्ड भूमि प्रबंधन एवं प्रशासन में बेहतर कार्य करने के लिए भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय भूमि संसाधन विभाग द्वारा प्रदान किया गया ।

संवाददाता:संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments