आरती डेयरी गुना एवं होटल ए-वन सागर ,शर्मा डेयरी गुना के नमूना पाए गए अवमानक, ..



समाचार गुना । खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे एवं लखन लाल कोरी द्वारा वन्‍दना डेयरी, अशोकनगर रोड़ गुना का निरीक्षण कर दूध एवं दही, न्‍यू यादव डेयरी पंजाबी मोहल्‍ला गुना से गाय का दूध एवं फर्म अजय एजेन्‍सी पुरानी गल्‍ला मण्‍डी गुना से कुकिंग मीडियम एवं सॉस के नमूने लिये गये। उक्‍त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूर्व में लिये गये नमूनों मे फर्म शर्मा डेयरी वन्‍दना स्‍कूल के पास गुना का दूध का नमूना अवमानक, फर्म आरती डेयरी एवं मिष्‍ठान भण्‍डार चौधरी मोहल्‍ला का दूध, दही एवं पनीर अवमानक एवं फर्म होटल ए-1 सागर बीनागंज बायपास ए.बी. रोड़ चांचौड़ा का पनीर का नमूना अवमानक पाया गया है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है।

संवाददाता:संजीव अहिरवार