Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुना -कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए ने बुधवार को विकास खण्‍ड बमोरी एवं गुना क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्‍न विद्यालयों एवं छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया।

गुना -कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए ने बुधवार को विकास खण्‍ड बमोरी एवं गुना क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्‍न विद्यालयों एवं छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया।



गुना:कलेक्टर ने बमोरी क्षेत्र के नानीपुरा माध्‍यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पदस्‍थ माध्‍यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक श्रीमति वर्षा ठाकुर टाइम से पहले ही स्कूल से चली गईं। निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित मिलीं। स्कूल में नानीपुरा ठाकुरबाबा स्‍व-सहायता समूह द्वारा गुणवत्‍तापूर्णं मीनू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था। कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

इसी तरह शिक्षा विभाग के स्‍कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिये 14 विभागों के जिला अधिकारियों को भेजा गया था। निरीक्षण के दौरान जिले में पदस्‍थ प्राथमिक विद्यालय इंदरपुर विकास खण्‍ड आरोन के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक मीनाक्षी श्रीवास्‍तव, प्राथमिक विद्यालय देवपुरा विकास खण्‍ड चांचौड़ा के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक भारत सिंह मीना एवं प्राथमिक विद्यालय सिंगापुर विकास खण्‍ड बमोरी के एवं प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक देवसिंह स‍हरिया, प्राथमिक विद्यालय सैरसुडा बमोरी के प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्‍यापक गिर्राज मीना अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गयी। प्राथमिक विद्यालय देवपुरा विकास खण्‍ड चांचौड़ा के प्राथमिक शिक्षक नेमसिंह मीना, प्राथमिक शिक्षक रघुनाथ भिलाला, प्राथमिक विद्यालय सैरसुडा बमोरी के प्राथमिक शिक्षक नवल मीना को अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की गयी।


डीईओ चंद्रशेखर सिसोदिया ने बुधवार को ही एक प्रभारी प्रिंसीपल और तीन प्राथमिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए। उन्हें तीन दिन में जवाब देने का समय दिया गया। इसी दौरान बुधवार को ही डीईओ ने चारों को सस्पेंड कर दिया। नानीपुरा स्कूल की प्रभारी प्रिंसीपल वर्षा ठाकुर, देवपुर स्कूल के प्राथमिक शिक्षक नेम सिंह मीणा, सिंगापुर स्कूल के प्राइमरी टीचर रघुनाथ भिलाला और सैरसुडा स्कूल के प्राथमिक शिक्षक नवल मीना को सस्पेंड कर दिया गया है।

संवाददाता संजीव अहिरवार 

Post a Comment

0 Comments