केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री चौहान 30 जुलाई को पिपलीया में रोड़ शो एव आमसभा
मन्दसौर:देश के गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 30 जुलाई 2023 को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता मध्यप्रदेश शासन के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के क्षेत्र पिपलियामंडी में रोड़ शो एव जनसभा को सम्बोधित करेंगे। 30 जुलाई 2023 को प्रातः उज्जैन महाँकाल बाबा के दर्शन कर सीधे पिपलियामंडी के बादरी खेल मैदान पर प्रातः 11:30 बजे हेलिकॉप्टर के उतरेंगे। उसके पश्चात वाहन काफिले के साथ पिपलियामंडी कृषि उपज मंडी गेट से रथ में सवार होकर रोड़ शो करेंगे जो पंडित अटलबिहारी वाजपेयी कालेज मैदान खोखरा पर विशाल आमसभा होगी। जिसमें मल्हारगढ़ सिचाई योजना के 876 करोड़ के भूमिपूजन करंगे। साथ ही कई लोकार्पण एव भूमिपूजन भी करेंगे।_
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments