सुवासरा पुलिस ने किया गिरफ्तार गुराड़िया के एक व्यक्ति को।
सुवासरा पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार कान सिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपूत 35 वर्ष निवासी गुराडिया बामनी थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया है आरोपी एक हत्या के प्रयास में 2 साल से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर पता चला कि वह सुवासरा में रहकर फरारी काट रहा है।
संवाददाता सफलता मुजावदिया
0 Comments