Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या सरकार दिला पाएगी ग्रामीण लोगों को मुआवजा बारिश के कारण हुई नुकसान हुई चीजों का।


ग्रामीणों का कहना है की 4 बाइक,,बकरियां ओर कई संसाधन पानी में बह गए है,,आक्रोशित ग्रामीणों ने mkc कम्पनी की एक गाड़ी भी फोड़ दी जिसको थाने पर ले जाया गया है,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य कर्मविरसिंह भाटी,कांग्रेस नेता विनय राजोरिया सहित कई नेता भी मौके पर पहुचे है

2 बाइक जो पानी मे बही थी वो आगे जाकर मिल गई है,तहसीलदार नीलेश पटेल स्वयं ओर 7 पटवारियों की टीम को मौके पर फसलों के नुकसानी का सर्वे कर रही है किसानों को तालाब फोड़ने वाली mkc कंपनी से मुवावजा दिलवाया जाएगा।

 संवाददाता सफलता मुजावदिया

Post a Comment

0 Comments