ग्राम भटिया मे मुहर्रम का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया
जिला पन्ना :- ग्राम भटिया में मुहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम व गांव में हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में मनाया गया ग्राम में 3 ताजिया पूरे गांव में भ्रमण करते हुए शाम के वक्त छोटी मस्जिद के पास रखा गया वही गांव के ही बीच में ही चौगान के पास भी रखा गया जहा गांव के बूढ़े बच्चे तथा युवा लड़के खेल दिखाते हुए दिखे और तकरीबन गांव की 1500 सो के लगभग लोग शामिल हुए वही दुसरी ओर भाजपा के नेता राम बिहारी चौरसिया का भी आगमन हुआ और गुनौर विधानसभा के कांग्रेस नेता उपाध्यक्ष परमाननंद शर्मा व कांग्रेस के नेता गुनौर विधानसभा के लिए टिकट के दावेदार जीवन लाल सिद्धार्थ भी शामिल हुए साथ ही कांग्रेस के नेता बडी़ संख्या मे शामिल हुए मुहर्रम के त्यौहार मे पुलिस प्रशासन की भी अहम भूमिका रही गांव के गणमान्य नागरिक युवा मुशर्रफ पठान,शान मोहमद,अनवर खान,सद्दाम खान,असलम खान,मोहम्मद शेख,पत्रकार आरपी वर्मन, भाजपा नेता इदरीश खान,इमरान खान, सचिव सकील अहमद भीम आर्मी उपाध्यक्ष देवा वर्मा , भूरे भाईजान सलेहा ओर धीरेंद्र कुमार मिश्रा सहित हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए
संवाददाता :- संतोष लोधी
0 Comments